भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 का प्रभाव एवं उसकी व्यवहारिक उपयोगिता
Author(s): राम बाबू मीना
Publication #: 2510013
Date of Publication: 13.10.2025
Country: India
Pages: 1-4
Published In: Volume 11 Issue 5 October-2025
Abstract
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 भारत में उपभोक्ता अधिकारों को सशक्त करने और आधुनिक व्यापारिक परिस्थितियों के अनुरूप एक सशक्त कानूनी ढाँचा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह अधिनियम 1986 के अधिनियम का अद्यतन रूप है जिसमें ई-कॉमर्स, उत्पाद दायित्व, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (ब्ब्च्।) जैसी नयी व्यवस्थाओं को शामिल किया गया है। इस लेख में अधिनियम 2019 के प्रमुख प्रावधानों, इसके प्रभाव, व्यवहारिक उपयोगिता और इससे जुड़ी चुनौतियों का विश्लेषण किया गया है।
Keywords: .
Download/View Count: 44
Share this Article