contact@ijirct.org      

 

Publication Number

1901003

 

Page Numbers

11-12

Paper Details

अजमेर नगर की स्थापना

Authors

डॉ. बलवीर चौधरी

Abstract

अपने आरम्भिक काल से ही अजमेर राजस्थान के इतिहास में एक विशिष्ट स्थान रखता है। इतिहास लेखक अजमेर का स्थापना काल 145 ईसवी से लेकर विक्रमी 1170 के लगभग बताते हैं जो कि काफी लम्बा समय है। अजमेर की स्थापना का सबसे प्राचीन काल 145 ईसवी, इम्पीरियल गजेटियर आफ इण्डिया में हण्टर1 ने बतलाया है और राजस्थान डिस्ट्रिस्ट गजेटियर में वाटसन2 ने भी इसका समर्थन किया है। परन्तु उपयुक्त मत किसी भी प्रकार से सत्य नहीं माना जा सकता। सभी लेखक इस बात को स्वीकार करते हैं कि अजमेर की स्थापना चौहान राजा अजयराज ने की और इसी आधार पर अजमेर का प्राचीन नाम अजयमेरु था, परन्तु अजयराज का सही काल अभी तक निर्धारित नहीं हो सका है। अजमेर इतिहास के लेखक श्री हरविलास शारदा3 का मत है कि अजमेर की स्थापना छठी शताब्दी के पूर्व काल में हुई थी। अपने इस मत का समर्थन में उन्होंने चौहान राजाओं की वंशावली का जिक्र किया है जो कि राजशेखर द्वारा लिखत प्रबन्ध कोष पुस्तक में दी गई है। इस वंशावली के अनुसार अजमेर के संस्थापक अज या अजयराज, शाकाम्बरी (सांभर) के चौहान शासकों के क्रम में तीसरे थे तथा इनको अजयराज कह कर भी पुकारा जाता था।

Keywords

-

 

. . .

Citation

अजमेर नगर की स्थापना. डॉ. बलवीर चौधरी. 2019. IJIRCT, Volume 5, Issue 1. Pages 11-12. https://www.ijirct.org/viewPaper.php?paperId=1901003

Download/View Paper

 

Download/View Count

107

 

Share This Article